बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

India vs Afghanistan Today Match

आज भारत और अफगानिस्तान के बीच आज दिनांक  ११ ऑक्टूबर २०२३ दिन बुधवार को दिल्ली के  अरुण जेटली स्टेडियम में  भारत और अफगानिस्तान का आमने सामने मैच का मुकाबला  होगा.जिसमे दोनों टीम हर या जीत के लिए खेलेंगे  आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में इन दोनों टीमों का यह दूसरा वनडे मैच है। जिसमे भारत जहां चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया  से जीत कर आ रहा है और वही आज अफगानिस्तान धर्मशाला में खेल कर अपना पहला मैच बांग्लादेश से हार कर आज आ रहा है. 



आईसीसी क्रिकेट विश्व कप २०२३  में भारत चौथे नंबर पर है  और वही पर  अफगानिस्तान नौवें स्थान पर है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत 2019 के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेल रहा है. आखिरी मैच में भारत ने उसे 11 रनों से हराया था.


भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा,  ईशान किशा ,विराट कोहली, केएल राहुल, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और जसप्रित बुमरा ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर नजर रहेगी।  और आज का पंट खिलाडी ईशान किशन हो सकता है दूसरी ओर, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान और राशिद खान ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर आज के मैच में नज़र रहेगी।

India vs Afghanistan Today Match India Players List- Rohit Sharma (C), ईशान  किशन  Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, केएल राहुल (व.क)Hardik Pandya (VC), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, KL Rahul (WK),, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav,, Mohammed Siraj.



विशेष रूप से, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच सभी उपयोगकर्ताओं के लिए डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर मोबाइल फोन और टैबलेट पर एसडी वीडियो गुणवत्ता पर देखने के लिए निःशुल्क हैं। इसके अतिरिक्त, मोबाइल प्लान के ग्राहक विश्व कप 2023 के मैच डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर एचडी वीडियो गुणवत्ता पर देख सकते हैं। हालाँकि, एक समय में केवल एक ही स्क्रीन पर मैच स्ट्रीम किया जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Exit poll • Lok Sabha • Opinion poll • Indian National Congress •

मेरठ में मुख्य दलों के प्रत्येक प्रत्याशी    मेरठ में मुख्य दलों के प्रत्येक प्रत्याशी अपनी बहुमत जीत का दवा कलर रहे है और ये तीनो मुख्य प्र...