शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

पर्यावरण पर निबंध environmentessay



 प्रस्तावना 

पर्यावरण शब्द परि + आवरण से मिलकर बना है परि का अर्थ है चारों ओर और आवरण का अर्थ है घिरा हुआ। अर्थात पर्यावरण का शाब्दिक अर्थ है चारों ओर से घिरा हुआ । जैसे नदी ,पहाड़, तालाब, मैदान, पेड़-पौधे, जीव-जंतु वायु वन मिट्टी आदि सभी हमारे पर्यावरण के घटक है। हम सभी इन घटको का दैनिक जीवन में भरपूर उपयोग करते है अर्थात हम इन घटको पर ही निर्भर है।

preface

The word environment is made up of the angel + cover. Pari means surrounded and cover means surrounded. That is, the literal meaning of environment is surrounded from all sides. Such as rivers, mountains, ponds, plains, trees, plants, animals, air, forest, soil, etc. are all components of our environment. We all use these components a lot in daily life, that is, we are dependent on these components.




पर्यावरण और प्राकृतिक 

सभी प्राकृतिक वातावरण जैसे की भूमि, वायु, जल, पौधे, पशु हो। सामग्री कचरा, धूप, जंगल, हरियाली, खेत, खलिहान और अन्य सभी प्राकृतिक वस्तु को प्राकृतिक वातावरण कहा जाता है। हमारे आस पास के प्राकृतिक संसाधन की वजह से हमारा जीवन सम्पूर्ण होता है या यह कह सकते है कि हमारा जीवन बिना प्राकृतिक संसाधनों के असंभव है। प्रकृति का स्वस्थ होना मानव के जीवन का सबसे अहम भाग है। स्वस्थ वातावरण पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में बहुत योगदान देता है।पृथ्वी पर सभी जैविक और अजैविक चीजों जैसे की पेड़, झाड़ियों, बगीचा, नदी, झील, हवा, धूप की किरण आदि शामिल है। स्वस्थ वातावरण प्रकृति के संतुलन को बनाए रखता है और साथ ही साथ पृथ्वी पर सभी जीवित चीजों को बढ़ने, पोषित और विकसित करने में मदद करता है। लेकिन आज के समय के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र की उन्नति के परिणाम स्वरूप मानव निर्मित प्रदूषण को कई प्रकार से विकृत कर रहा है जो कि प्राकृतिक के संतुलन को बिगाड़ कर रख रही है। यदि कोई भी व्यक्ति प्रकृति के अनुशासन को खराब करते हैं तो ये पूरे वातावरण के माहौल को जैसे की वायु-मंडल, जलमंडल और स्थलमंडल को अस्तव्यस्त करती है। मानव निर्मित वातावरण इस पर्यावरण को काफी हद तक प्रभावित करता है जिसे हम सभी को पेड़ पौधे लगा कर बचना है और लोगों को वृक्ष लगाने के लिए उकसाना है।प्राकृतिक वातावरण को घटक संसाधन के रूप में उपयोग किया जाता है हालाँकि कुछ बुनियादी भौतिक जरूरतें और जीवन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इंसान द्वारा इसका शोषण किया जाता है। पर्यावरण में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण आदि को रोकने के लिए कठोर से कठोर नियम लागू करना चाहिए और सभी आम जनता को इधर उधर अपशिष्ट डालने में रोक लगानी चाहिए।

Environment and Natural

All natural environments such as land, air, water, plants, animals. Material garbage, sunlight, forest, greenery, farm, barn and all other natural objects are called natural environments. Due to the natural resources around us, our life is complete, or it can be said that our life is impossible without natural resources. The health of nature is the most important part of human life. A healthy environment contributes a lot in keeping the environment balanced. All the biotic and abiotic things on earth such as trees, shrubs, garden, river, lake, wind, sunlight rays, etc. are included. Healthy environment maintains the balance of nature and at the same time helps all living things on earth to grow, nurture and develop. But according to today's time, the industry




उपसंहार 

आज के युग मे पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी से बढता जा रहा है क्यो कि बढती हुई जनसख्या  के कारण मानव पेड पौधे और वनो को काट कर  बडी बडी इमारते बना रहा  है और बडी बडी  इमारते बना रहा है  और  बडी बडी कम्पनियां  जिसमे से काला धुआ जहरीली गैस और गंदा पानी  यह पर्यावरण को प्रदूषित करने मे अहम हिस्सा हैं गाडी से निकलने वाला धुआ और गैस जो कि वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण लगातार हो रहा है जिसके कारण मनुष्य को निम्न प्रकार कि बिमारीयो का सामना करना पड रहा है पर्यावरण के लगातार प्रदुषण होने के कारण मनुष्य के साथ छोटे बडे जीव जतुं सभी संकठ मे है आने वले समय मे यदि मनुष्य पर्यावरण के लिए जागरुक नहीं हुआ तो इस धरती पर जीवन संभव नहीं है ।

conclusion

In today's era, environmental pollution is increasing very fast because due to increasing population, humans are cutting down trees and forests and making big buildings and big buildings and big companies out of which black smoke, poisonous gas and dirty water are an important part in polluting the environment. Pollution and water pollution are constantly happening Due to which humans are facing the following types of diseases, due to continuous pollution of the environment, all small and big organisms along with humans are in danger.




जीवन के लिए पर्यावरण का महत्व 

जीव चाहे किसी भी प्राकार के पर्यावरण मे रहते हो सभी को अपनी उत्तरजीवीका के लिए जीवन र्निवह के लिए आवश्यक तत्वों कि अवश्यकता होती है इनमे वायु जिससे हम सास लेते है भोजन और जल जिन्हे हम ग्राहण करते हैं और आश्रय चाहे प्राकृतिक  (गुफाए और वृक्षो मे बने घर)  अथवा कृत्रिम आवास  जैसे (माकान)  सम्मिलित है पर्यावरण एक मात्र ऐसा स्रोत है जो इन जीवन समथरन करने वाले तत्वों को प्रादान करता है ।


Importance of environment for life

 No matter what kind of environment the organisms live in, everyone needs the necessary elements for their survival for their survival, including the air from which we breathe, the food and water that we consume and shelter, whether natural (houses built in caves and trees) or artificial habitats (houses), the environment is the only source that provides these life-supporting elements.











कोई टिप्पणी नहीं:

Exit poll • Lok Sabha • Opinion poll • Indian National Congress •

मेरठ में मुख्य दलों के प्रत्येक प्रत्याशी    मेरठ में मुख्य दलों के प्रत्येक प्रत्याशी अपनी बहुमत जीत का दवा कलर रहे है और ये तीनो मुख्य प्र...